एसडीएम बल्दीराय गामिनी सिंगला (आईएएस) ने बहुरावां में लगाई जन चौपाल, सुनीं आमजन की समस्याएं

एसडीएम बल्दीराय गामिनी सिंगला (आईएएस) ने बहुरावां में लगाई जन चौपाल, सुनीं आमजन की समस्याएं
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पंचायत भवन बहुरावां में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक जन चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में एसडीएम ने ग्रामीणों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। ग्रामीणों की समस्याओं को एसडीएम ने सुना। कई समस्या का समाधान भी कराया।उप जिलाधिकारी बल्दीराय गामिनी सिंगला ने जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्या को सुना। इसके साथ ही केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। उनके लाभों को बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान कैंप लगाकर प्रत्येक योजना के बारे में वहां मौजूद लोगों ने जनता को समझाया। जिसमें किसान निधि,आयुष्मान कार्ड बनवाने,विधवा,दिव्यांग पेंशन के साथ ही अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं और उनका कैसे लाभ प्राप्त करें के बारे में जानकारी दी।एसडीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंदेश्वरीगंज व आंगनबाड़ी केंद्र भी निरीक्षण किया।इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال