स्वच्छता अभियान मे उल्लेखनीय कार्य करने वाली बीएसडब्ल्यू की छात्रा का हुआ सम्मान
केएमबी श्रावण कामड़े
बिछुआ को स्वच्छ ओर सुंदर बनाने स्वच्छता ही सेवा हे की परिकल्पना को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खंड बिछुआ के द्वारा, सेवा ही स्वच्छता कार्यक्रम पखवाड़ा के रूप मे स्वाभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन मे जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन, के मार्ग दर्शन मे अभियान चलाया गया। अभियान के दोरान अपनी विशेष भूमिका निभाने वाली बीएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष की छात्रा दीपिका कड़वे को उपस्थित जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक दीपक गेडाम परामर्शदाता श्यामल राव, के हस्ते मेमोंटो प्रदान किया गया। श्यामल राव ने बताया की स्वच्छता पखवाड़े के दोरान बिछुआ के सेक्टर क्रमांक 1 के परियोजना क्षेत्र मे संवाद,वृक्षारोपण, सफाई कार्य, शपथ, रैली एवं ग्रामो मे बिखरे प्लास्टिक पन्नी का एकत्रित करण जैसे कार्य सम्पादित करने सम्मानित किया गया, प्रत्येक माह मे असाईमेंट एवं परियोजना क्षेत्रो मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले छात्रो को भी सम्मानित किया जायेगा। परामर्शदाता योगेस बोपटे ने अपने सम्बोधन मे कहा की बी एस एवं एम एस डब्ल्यू अध्ययन रत छात्र समाज सेवा के क्षेत्र मे बढ़ चड़कर हिस्सा लेते हुए स्वच्छता जैसे अहम कार्यों पर कार्य कर आम जनो को समाजसेवा का नुख्से सिखा रहे जिन्हें आज सम्मानित कर छात्रो का मनोबल बढ़ाने का कार्य जन अभियान परिषद कर रहा है। जन अभियान परिषद के विकास खंड समन्वयक दीपक गेडाम ने अपने सम्बोधन मे कहा की बी एस डब्ल्यू व एम एस डब्लू के छात्रो का उत्साह वरदन करने के लिए आपके द्वारा यह सम्मान कार्यक्रम किया हे गया जो दूसरो छात्रो के लिए प्रेरणा दायक साबित होगा। आयोजन अवसर पर परामर्शदाता लक्ष्मी धर माहोरे, योगेश बोपटे, जमुना चौरिया, रामराज्य वर्मा समाज सेवी निसार खान उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार