पीएम आवास योजना (शहरी) में आवास पूर्ण न करने वालों से सीडीओ ने धनराशि वसूली के दिए निर्देश

पीएम आवास योजना (शहरी) में आवास पूर्ण न करने वालों से सीडीओ ने धनराशि वसूली के दिए निर्देश
केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर 12 नवम्बर। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता व अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), सुलतानपुर की शासी निकाय एवं कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना एवं एस०सी0एस०पी योजना के अन्तर्गत सूडा मुख्यालय से प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त प्रस्तावों की 3 करोड़, 59 लाख की परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में आवास पूर्ण न करने वाले 126 डिफाल्टर लाभार्थियों कोआवास पूर्ण कराने अथवा आर0सी० जारी कर धनराशि वसूली करने हेतु सम्बंधित नगर निकाय के उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के स्वनिधि से समृद्धि अन्तर्गत वेण्डर्स एवं उनके परिवारों की शत्-प्रतिशत प्रोफाइलिंग कर उन्हें 08 अन्य केन्द्रीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश समस्त अधिशासी अधिकारी को दिये तथा मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास के निवासियों की जॉच कर अपात्र व्यक्तियों के आवास निरस्त कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा उपजिलाधिकारी सदर/लम्भुआ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सेवा योजन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद सुलतानपुर, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत कादीपुर/दोस्तपुर/ कोइरीपुर/लम्भुआ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, कार्यदेशक, आई०टी०आई, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, सहायक आयुक्त उद्योग,  डुडा विभाग के सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال