लापरवाही के चलते नप गए थानाध्यक्ष प्रेमचंद सिंह, अखिलेश सिंह को मिला गोसाईगंज थाने का प्रभार

लापरवाही के चलते नप गए थानाध्यक्ष प्रेमचंद सिंह, अखिलेश सिंह को मिला गोसाईगंज थाने का प्रभार 

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम लापरवाह थानाध्यक्ष प्रेमचंद सिंह को एसपी ने निलंबित कर दिया। थाना अध्यक्ष प्रेमचंद सिंह का तानाशाह रवैया उन पर भारी पड़ गया। क्षेत्र में कोई भी घटना होने पर अक्सर प्रेमचंद सिंह का सरकारी नंबर बंद रहता था। प्रेमचंद सिंह इसी तानाशाह रवैया के चलते उन्होंने ने पिछले तीन दिनों से रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी के हत्यारोपियों को 72 घंटे तक थाने पर ही बैठाए रखा और कार्यवाही में शिथिलता दिखाते रहे। सुरेंद्र प्रताप पांडेय मर्डर केस में मंगलवार देर रात पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा ने थानाध्यक्ष गोसाईगंज को सस्पेंड कर दिया है। लापरवाही बरतने में उन पर कार्रवाई करते हुए विभागीय जांच की संस्तुति की गई है। अभी हाल में ही प्रोन्नत हुए कोतवाली देहात के निरीक्षक अखिलेश सिंह को गोसाईगंज थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। अब देखना है कि नवागत थानाध्यक्ष अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने में सफल हो पाते हैं या इसी तरीके से गोसाईगंज थाना क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों का बोलबाला बना रहेगा।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال