एसपी सोमेन वर्मा ने पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी ली एवं निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
सुल्तानपुर। 22.11.2024 को पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाया गया । निरीक्षण के पश्चात महोदय द्वारा परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं स्वच्छ वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेन्टेन करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मेस, कैन्टीन आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई व अभिलेखों के रखरखाव के संबंध में आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए।
Tags
विविध समाचार