एक शाम शहीदों के नाम: संस्कृति मंच द्वारा आयोजित स्टार डांस एवं म्युजिक कॉम्प्टिशन संपन्न

एक शाम शहीदों के नाम: संस्कृति मंच द्वारा आयोजित स्टार डांस एवं म्युजिक कॉम्प्टिशन संपन्न

शहीद के परिजनों का शाल व श्रीफल से किया सम्मानित, गायक सवाई भट्ट और कवि सुदीप भोला ने दी शानदार प्रस्तुति
केएमबी श्रावण कामड़े
बिछुआ। संस्कृति मंच बिछुआ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के अंर्तगत स्टार डांस एवं म्युजिक काम्प्टीशन का आयोजन किया गया है। 
जिसमें मुख्य अतिथि जिला भाजपा शेषराव यादव, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, कांग्रेस विधानसभा प्रभारी प्रितम सिंह पटेल द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में देश के ख्याति प्राप्त गायत सवाई भट्ट जहां अपने सुरीली आवाज का जादु बिखेरा तो वही देश भक्ति कविताओं के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाले सुदीप भोला ने शहीदों के माता पिता को देश भक्ति कविताओं के माध्यम से शहीदो को श्रध्दांजली दिए। कार्यक्रम का मंच संचालन तरूण जैनके द्वारा किया गया 
बिछुआ दशहरा मैदान में स्टार डांस कंपटीशन में क्षेत्र की प्रतिभाशाली बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई
जिसमे दिव्य ज्ञान पब्लिक स्कूल, आई टी इंटरनेशनल स्कूल, कन्या शिक्षा परिसर बिछुआ, एकलव्य सिंगारदिप स्कूल की छात्र, दिया बिहार पब्लिक स्कूल के नन्हे बच्चों द्वारा भी शानदार प्रस्तुति दी गईसाथ ही स्टार डांस एवं म्यूजिक कंपटीशन में नाट्यम ग्रुप ने श्री रामचरितमानस गीत एनडीपी ग्रुप तामिया वेलकानो ग्रुप ब्लैक पैंथर ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति दी स्टार डांस कंपटीशन मे 
शहीद कबीरदास, विक्की पहाड़े, अश्विन काछी शहीद परिवारों का श्रीफल शाल से सम्मानित किया गया