रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की गोलियों से भूनकर हुई हत्या के मामले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की गोलियों से भूनकर हुई हत्या के मामले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। 17 नवंबर की शाम थाना गोसाईगंज के नारायणपुर गांव में एक व्यक्ति सुरेंद्र प्रताप पांडे जिनकी आयु लगभग 65 वर्ष है, उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने पड़ोसी कैलाश मिश्रा, अंकित मिश्रा व बद्रीप्रसाद मिश्रा पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। इन दोनों परिवारों के मध्य जिला न्यायालय में वाद (मुकदमा) चल रहा है। जिसकी वजह से दोनों परिवार पांडे व मिश्रा परिवार में रंजिश चल रही थी। मृतक के शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है। उक्त के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ने वीडियो संदेश जारी किया है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال