देवरिया हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा: तंत्र-मंत्र के चक्कर में की गई थी 12 साल की बच्ची की हत्या
देवरिया में 12 साल की बच्ची की बीते दिनों निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी, जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है। साथ ही पुलिस ने मामले में लड़की के पिता के मामा-मामी को गिरफ्तार भी कर लिया है। एसपी संकल्प शर्मा के मुताबिक तंत्र-मंत्र के लिए बच्ची की बलि दी गई थी। घटना को अंजाम मृतक बच्ची के पिता के मामा-मामी ने दिया था। मामले में पुलिस ने शेषनाथ यादव और उसकी पत्नी सविता को गिरफ्तार कर लिया है और इसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व खून से सना कपड़ा भी बरामद कर लिया है। आरोपी दंपति ने पूछताछ में बताया कि उसका बेटा 22 वर्षीय संजय मानसिक रूप से बीमार है। यूट्यूब पर तंत्र-मंत्र का वीडियो देखा था। सपने में बार-बार देवी जी आती थी कहती थी कि बच्ची की बलि दे दो तो बच्चा ठीक हो जाएगा।
मालूम हो कि मामला देवरिया में भटनी थाना क्षेत्र के बेहरा डाबर गांव का है। 27 नवंबर (बुधवार) की सुबह खून से लथपथ बच्ची का शव गांव के बाहर मिला। शव अरहर के खेत से सटे मक्के की डंठलों के बीच छिपाया गया था। कुत्तों को भौंकते देख लोगों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव बाहर निकाला। बच्ची के गले पर किसी धारदार हथियार से कट के निशान मिले। उसकी शिनाख्त अवधेश यादव की 10 साल की बेटी अंशिका के रूप में हुई। वह भरहे चौरा गांव की रहने वाली थी। अंशिका अपनी दादी के साथ पिता के ननिहाल आई थी। यहां 26 नवंबर को लड़की की बारात आनी थी। नए मकान से शादी की रस्में हो रही थी, जबकि पुराने मकान में घर के लोग रह रहे थे। लोग शादी समारोह की तैयारियों में व्यस्त थे। शाम करीब पांच बजे बच्ची समारोह स्थल से गायब हो गई। परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कहीं पता नहीं चला। अगले दिन सुबह लगभग 11 बजे घर से 200 मीटर दूर उसका खून से लथपथ शव मिला।सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। एसपी संकल्प शर्मा भी फोर्स के साथ आ गए। उन्होंने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया।
Tags
अपराध समाचार