रविवार रात 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार रविवार रात को 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादा कर दिए हैं। इन सभी को तत्काल प्रभार से नवीन तैनाती का पदभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बड़े स्तर प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश सरकार ने देर रात 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिनमें एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं. सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. इस फेरबदल के तहत अपर पुलिस महानिदेशक के जीएसओ डॉ एन रविंद्र को भ्रष्टाचार निवारण संगठन में नई तैनाती दी गई है‼️
Tags
विविध समाचार