त्वरित, संस्था एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के लिए 14 दिसंबर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

त्वरित, संस्था एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के लिए 14 दिसंबर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
सुलतानपुर 13 दिसम्बर। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार गुप्ता ने अवगत कराया है कि जनसामान्य को त्वरित, सस्ता, सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कल दिनांक 14 दिसम्बर, 2024 (दिन शनिवार) को प्रातः 10ः00 बजे से जनपद न्यायालय परिसर सुलतानपुर में व जनपद सुलतानपुर के सभी वाह्य न्यायालयों, तहसील मुख्यालयों, मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण, कलेक्ट्रेट एवं अन्य सम्बन्धित विभागों तथा जनपद अमेठी के मुसाफिरखाना, गौरीगंज व अमेठी तहसील मुख्यालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि आप अपने-अपने, लोक अदालत में नियत योग्य वादों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित कराकर लोक अदालत का लाभ उठाएं।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال