कूरेभार पुलिस ने 15हजार के इनामिया को अवैध तमंचा मय कारतूस गिरफ्तार कर भेजा जेल
सुल्तानपुर। अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ के लिए बल्दीराय क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में घर में घुसकर मारपीट, भैंस की चोरी करने वाले 15000 के इनामियां अपराधी को पकड़ने के लिए चलाए गए अभियान के तहत पूरे कूरेभार पुलिस ने अभियुक्त को पड़कर उसके कब्जे से एक 12 बोर का तमंचा सहित एक जिंदा कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया। बल्दीराय क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया गया। मुकदमा अपराध संख्या 74 /24 रोहित दूबे पुत्र स्व बब्बन प्रसाद दुबे निवासी ग्राम पुरे निहाल सिंह का पुरवा ढसेरुआ को सेऊर चमुरखा तालाब के किनारे संदिग्ध अवस्था में देखकर पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। थानाध्यक्ष कूरेभार शारदेन्दु दुबे ने मय हमराही सहित अभियुक्त की तलाश में जाल बिछाया और पुलिस की जामा तलाशी में एक अदत तमंचा 12 वोर तथा एक जिंदा कारतूस के अलावा अभियुक्त के द्वारा चोरी की भैंस के विक्रय करने से प्राप्त 1200 बरामद कर लिया। अभियुक्त ने अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए इनामिया अभियुक्त के ऊपर मुकदमा 265/24 के तहत 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष कूरेभार शारदेन्दु दुबे ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर दस से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में राजेश कुमार यादव, दीपक कुमार बिंद, नीरज यादव, अभिषेक कुमार, आशुतोष कुशवाहा, विनीत कुमार मौजूद रहे।
Tags
अपराध समाचार