दीपक सिंह का बिहार में समाजशास्त्र विषय में प्रवक्ता पद पर मिली 16वीं रैंक, परिजनों में खुशी की लहर
सुल्तानपुर। कादीपुर कस्बे से सटा गोपालपुर नमाजगढ़ गांव के दीपक सिंह पुत्र रणविजय सिंह का बिहार में समाजशास्त्र विषय में प्रवक्ता पद पर 16वीं रैंक में चयन हुआ है ।इनकी प्राथमिक स्तर की शिक्षा दीक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कादीपुर तो इंटर स्तर की शिक्षा झारखंड विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कादीपुर से हुई है बी एस सी की शिक्षा अवध विश्व विद्यालय अयोध्या परस्नातक की डिग्री संत तुलसीदास कादीपुर से ली है दीपक सिंह के दादा अंबिका प्रसाद सिंह भी जनपद बस्ती में प्रवक्ता पद पर रहे है जो 2013 में सेवा निवृत हुए है इनके पिता रणविजय सिंह प्राथमिक विद्यालय कादीपुर में सहायक अध्यापक के पद कार्यरत है तथा वर्तमान में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शाखा कादीपुर के अध्यक्ष भी हैं।दीपक की बहन नेहा सिंह कंपोजिट विद्यालय मिठनेपुर में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं।दीपक सिंह के प्रवक्ता पद पर चयन होने पर परिवार के साथ साथ पूरे क्षेत्र में खुशी का लहर है ।दीपक सिंह अपनी सफलता को अपने माता और दादी को समर्पित किया है खुशी के इस पल में दादी कल्पवासा देवी,माता सीमा सिंह बहन नेहा सिंह बुआ सुरीला सिंह सुषमा सिंह मीना सिंह चाचा रविशंकर सिंह योगेंद्र प्रताप सिंह सत्यप्रकाश सिंह,वेद प्रकाश सिंह ,ओम प्रकाश सिंह शामिल रहे।
Tags
रोजगार समाचार