2027 से पहले बनेगा पनियरा में तहसील- योगी सेवक दीपक सिंह
महाराजगंज के विधानसभा पनियरा में चुनाव से पहले ही चुनावी राजनीति गरमा गई है। यहां युवाओं के बीच तेजी के साथ लोकप्रिय हो रहे योगी सेवक दीपक सिंह के आने से चर्चा का विषय बना हुआ है। दीपक सिंह पनियारा में लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं और यही कारण है कि दीपक सिंह को जन आधार बढ़ता ही जा रहा है। दीपक सिंह के टीम में नौजवानों की बड़ी टोली देखने को मिल रहा है। आज पनियरा विधानसभा की मुजरी में लोगों से जनसंपर्क के दौरान योगी सेवक दीपक सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जिस प्रकार योगी जी पूरे उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाए हैं। उन्हीं के आशीर्वाद से वह पनियरा को भी सबसे उत्तम विधानसभा बनाने आया हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह पनियरा के नौजवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे और यहां के लोग मुझे नेता नहीं घर का बेटा और भाई समझ कर अपनी समस्याओं को बता सकते हैं। मैं सभी के समस्याओं का निवारण करने का प्रयास करूंगा जो भी कमियां रह गई है उसे दूर करवाने का भी प्रयास करूंगा। इस अवसर पर काशीनाथ सिंह, मनोज पहलवान, अमरजीत निषाद, अजय साहनी, आनंद सिंह, मोहन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार