वाराणसी में 8 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या से फैली सनसनी, प्राइमरी स्कूल में बोरी में मिली लाश

वाराणसी में 8 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या से फैली सनसनी, प्राइमरी स्कूल में बोरी में मिली लाश 
वाराणसी में 8 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। रामनगर में वह मंगलवार शाम घर से सामान लेने निकली थी। उसका शव बहादुरपुर गांव के बाहर प्राइमरी स्कूल के परिसर में मिला। हत्यारों ने वारदात के बाद उसकी लाश को बोरी में भरकर फेंका था।
बुधवार सुबह शव मिलने की सूचना पर स्कूल में सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। प्रिंसिपल की सूचना पर रामनगर पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लिया।रामनगर के सुजाबाद चौकी क्षेत्र निवासी शहजादे खां की 8 साल की बेटी माहिरा मंगलवार शाम घर से दुकान पर सामान लेने निकली थी। वह घर नहीं लौटी तो रात में ही अपहरण की आशंका जताते हुए परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। रातभर सभी उसे ढूंढते रहे, लेकिन मिली नहीं।
बच्ची के पिता शहजादे खां ने बताया- माहिरा की मां ने दुकान जाने से उसे मना किया, लेकिन वह पोलाव शहीद मजार के पास से मच्छर भगाने की क्वाइल लाने के लिए चली गई। मंगलवार शाम 7 बजे निकली माहिरा, जब 8 बजे तक नहीं आई तो मां उसे देखने के लिए दुकान पर पहुंची। दुकानदार ने बताया कि वह सामान लेकर तुरंत चली गई। अब 9 बजे तक माहिरा का पता नहीं चला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई।
आसपास ढूंढने के अलावा पूर्व प्रधान, पार्षद समेत पुलिस को भी बेटी के लापता होने की सूचना दी। इसके बाद रातभर हर जगह तलाश करते रहे। सुबह भी परिजन थाने पर थे तभी पुलिस को एक फोन आया, बताया गया कि बोरी में मासूम का शव मिला है। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तो शव माहिरा का था। उसके हाथ और पैर आपस में बंधे थे और शरीर बंधे थे और शरीर पर कई जगह खून लगा हुआ था। उसे बुरी तरह प्लास्टिक की बोरी में भरा गया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال