अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां, ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज

अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां, ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज 

केएमबी खुर्शीद अहमद

अमेठी: जिले में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने एक युवक पर उसके घर के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे युवक लहूलुहान हो गया. सभी बदमाश तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हे गए. घटना की जानकारी होते ही परिजन आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए सीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल युवक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर निवासी अनीत सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने रविवार देर रात ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, जिससे वह घायल हो गया. वहीं, बदमाश मौके से फरार हो गए. गोलियों की आवाज से गांव में कोहराम मच गया.

घटना की जानकारी युवक के परिजनों को हुई तो उन्होंने उसे सीएचसी जगदीशपुर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने घायल युवक का प्राथमिक इलाज कर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जहां युवक का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है बदमाशों ने कई राउंड फायर किया. जिसमें चार गोलियां युवक के दोनों पैरो में लगी है.

बताया जा रहा है कि 29 सितंबर 2024 को एक बर्थ डे पार्टी में घायल अनीत सिंह शामिल होने गया. जहां कुछ लोगों से अनीत की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. उस दौरान वे लोग अनीत को गोली मार कर हत्या करने की धमकी दिए थे. अनीत और उसके परिजनों को आभास नहीं था कि वे लोग गोली मार देंगे. आरोपी बदमाश किस्म के बताए जा रहे है. अनीत प्रापर्टी डीलर है.

पूरे मामले में सीओ मुसाफिर खाना अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 22 दिसंबर की रात अनीत सिंह हमले में घायल हो गया. तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया है. बदमाशों की तलाश की जा रही है.


और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال