बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर सगे भाइयों को चाकुओं से गोदा, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर सगे भाइयों को चाकुओं से गोदा, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। किशोरी के साथ छेड़खानी के मामले में विरोध करना उसके भाइयों को महंगा पड़ा है। गांव के ही दबंगों ने दोनों भाइयों पर चाकू से हमला किया। उसके बाद लाठी-डंडे भी बरसा दिए। घायल दोनों युवकों को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। घटना धम्मौर थानाक्षेत्र के बिकना गांव की है।गांव निवासी एक 17 साल की किशोरी सोमवार शाम घर से सामान लेने दुकान पर गई हुई थी। वहां से घर लौट रही थी तभी आरोप है कि गांव के नासिर अली ने किशोरी को रोककर उसके साथ छेड़छाड़ किया। जिस पर किशोरी ने बड़े भाई को फोनकर घटना की सूचना दिया। बहन का फोन कट होते ही किशोरी के दो भाई घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। जिस पर आरोपी नासिर ने एक के बाद एक दोनों भाइयों पर चाकू से हमला बोलकर उन्हें लहूलुहान कर दिया। बताते हैं कि इसी दौरान आरोपी नासिर अली का भाई शाकिर अली और परिवार वाले भी वहां पहुंचे और दोनों भाइयों पर लाठियां बरसा दीं। चीख पुकार सुनकर गांव वाले जमा हो गए। घायल युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। थाना प्रभारी धम्मौर ज्ञानचंद्र शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में है। प्रकरण में आवश्यक विधि करवाई की जा रही है।


और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال