राजना में चल रहा सट्टे का कारोबार, चांद पुलीस सट्टा किंगो पर मेहरबान

राजना में चल रहा सट्टे का कारोबार, चांद पुलीस सट्टा किंगो पर मेहरबान
केएमबी श्रावण कामड़े
बिछुआ नगर से महज़ 7 किमी की दूरी पर सट्टे क्या अवैद्य करोबार राजना में चल रहा हैं राजना बना हाइटेक सट्टे के मामले में लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जिससे आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवाओं का इस ओर रूझान बढ़ा है। प्रशासन का सट्टे पर कोई अंकुश नहीं है। राजना के खाइवाल मिलकर पूरे नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सट्टे का बाजार चला रहे हैं। फिर भी इन सबके बीच पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। पुलिस का सटोरियों के विरूद्ध कोई एक्शन न लेना कहीं न कहीं सवालियां निशान खड़ा करता है। इस बीच सूत्रों से यह खबर छनकर सामने आ रही है कि जिस तरह से नगर के समीप राजना के खाईवाल के द्वारा सट्टे का संचालन किया जा रहा है, आपको बता दें कि राजना चांद क्षेत्र में आता है लेकिन चांद की पुलीस इन खाईवाल पर अंकुश क्यों नहीं लगा पा रही हैं
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال