कोर्ट मैरिज के पहले प्रेमी व प्रेमिका ने जहर खाया प्रेमी की मौत, प्रेमिका की हालत गंभीर

कोर्ट मैरिज के पहले प्रेमी व प्रेमिका ने जहर खाया प्रेमी की मौत, प्रेमिका की हालत गंभीर
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भीलम पुर निवासी भारतलाल निषाद 20 एक प्राइवेट कालेज में गाडी़ चलाता था उसी स्कूल में पढ़ने वाली बनपुरवा निवासी शिवांगी 20से तीन साल पहले संबध  हो गया इसी बीच शिवांगी निषाद शादी करने की जिद करने लगी,प्रेमी ने अपने भाई की शादी हो जाने के बाद शादी करने की बात की मंगलवार को शिवांगी के भाई ने थाना में तहरीर दी पुलिस ने दोनों पक्ष को राजी कर बुधवार को कोट र्मैरिज होनी थी, मंगलवार की रात दोनों घर से निकल कर मदहाताल पर पहुंच कर जहर खा लिये परिजन रात भर दोनो की खोजबीन करते रहे बुधवार की  सुबह खेत जोतने गया टैक्टर चालक ने दोनों को तड़पतेदेखा तो परिजनों को सूचना दी दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर लाया गया जहां भारतलाल निषाद को मृत धोषित कर दिया व शिवांगी निषाद को जिला अस्पताल अंवेडकर नगर रिफर कर दिया परिजन शिवांगी का इलाज प्राइवेट अस्पताल में कर रहे हैं जहां हालत ख़राब है उधर भारत लाल के परिजन आनन फानन में जला दिया, थाना प्रभारी पंडित तिवारी ने बताया कि सूचना नहीं मिली है
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال