वाराणसी में आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां: लोडर चालक की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

वाराणसी में आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां: लोडर चालक की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
 केएमबी संवाददाता
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा चौकी अंतर्गत सुदामापुर इलाके में गोली चलने की घटना से हड़कंप मच गया। लोडर चालक 34 वर्षीय सुरेश राजभर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा चौकी अंतर्गत सुदामापुर इलाके में गोली चलने की घटना से हड़कंप मच गया। लोडर चालक 34 वर्षीय सुरेश राजभर को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भेलूपुर पुलिस सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए।
भेलूपुर क्षेत्र के सुदमापुर इलाके में गुरुवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने लोडर चालक सुरेश पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारी। जो सुरेश के कनपटी और सीने में लगी। जिससे उनकी हालत अत्यंत गंभीर हो गई। उन्हें तुरंत बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई, हमलावरों की तलाश की जा रही है। सुरेश के दो पुत्री और एक पुत्र है। घटना स्थल पर भेलूपुर पुलिस सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال