सुलतानपुर आयेंगे असम व मणिपुर के राज्यपाल, मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल के बच्चों व प्रबुद्धजनों से करेंगे संवाद
सुलतानपुर। असम व मणिपुर के महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का आज गुरुवार 12 दिसम्बर को जनपद में आगमन हो रहा हैं। वह 2.30 बजे लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा चलकर 4.00 बजे वाराणसी हाई-वे एनएच- 56 पयागीपुर में स्थित मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल पहुंचेंगे। मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल के अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने जानकारी दी कि महामहिम राज्यपाल के यहां पहुंचने पर विद्यालय के बच्चों व टीचर्स द्वारा स्वागत किया जायेगा।इसके बाद राज्यपाल बच्चों व टीचर्स से रूबरू होंगे। इसके बाद राज्यपाल प्रबुद्धजनों से संवाद स्थापित करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि महामहिम आधे घंटे विद्यालय में रुकने के बाद 4.45 बजे सड़क मार्ग से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।
Tags
विविध समाचार