लखनऊ में घर में घुसकर चाट विक्रेता की हत्या, हत्यारा पत्नी-बेटियों को कमरे में बंद कर फरार

लखनऊ में घर में घुसकर चाट विक्रेता की हत्या, हत्यारा पत्नी-बेटियों को कमरे में बंद कर फरार
राजधानी लखनऊ में रविवार की रात चाट विक्रेता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घरवालों ने देखा तो चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के न्यू हैदरगंज इलाके की है। यहां के निवासी विक्रेता शत्रुघ्न राठौर कमरे में अकेले सो रहे थे। घर की दूसरी मंजिल के कमरे के अंदर की सिटकनी खुली थी। पीछे के कमरे में चार बेटियां और पत्नी सो रही थी। हमलावर ने कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर लिया था। अचानक चीख सुनकर परिजनों ने बाहर आने की कोशिश की, तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। उन्होंने पड़ोसियों को फोन कर बुलाया। पड़ोसी इकट्ठा हुए। बगल का घर खुलवाकर छज्जे से ऊपर पहुंचे। तब तक आरोपी शत्रुघ्न की हत्या करके फरार हो चुके थे। उसके नाक से खून निकल रहा था। पास में एक गमछा पड़ा मिला। इसके बाद पत्नी और बेटियों ने सूचना पुलिस को दी। मौजूद लोगों ने बताया कि छज्जे से बगल की छत पर एक आदमी कूदकर भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने नमूने लिए। डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव, एसीपी चौक राज कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या करना लग रहा है। शत्रुघ्न, राजाजीपुरम के डी ब्लॉक में परदेसिया चाट हाउस के नाम से दुकान चलाता था।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال