लखनऊ-कानपुर सड़क पर सपा सुप्रीमो का एक्स पर वार: सड़क पर चलने का नहीं गड्ढों में उछलने का अनुभव
लखनऊ - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, अखिलेश ने लखनऊ-कानपुर मार्ग को लेकर पोस्ट कियासड़क पर चलने का नहीं, गड्ढों में उछलने का अनुभव.
गड्ढों में उछलने का कमरतोड़ कटु अनुभव.
‘जगह-जगह उखड़ी-टूटी सड़क, हर तरफ धूल-मिट्टी का गुबार’। सड़क की इस दुर्दशा, दुर्गति के लिए दोषी कौन?.
इस सड़क को बनाने में केंद्र-राज्य दोनों का हाथ.
या तो कहिए भ्रष्टाचार में मिलीभगत है.
Tags
विविध समाचार