लंभुआ थाना क्षेत्र के नरहरपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत
सुल्तानपुर। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के नरहरपुर के पास लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। एंबुलेंस की मदद से दोनों युवक के शव को लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू किया। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। दोनों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच में है। पुलिस ने बताया कि दोनों बिहार के हैं यहां पर मजदूरी करते हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई है परिजन आ रहे हैं। दुर्घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखंड देव मिश्रा ने बताया कि मृतकों के परिवार वालों से बात हो गई है परिवार वाले आ रहे हैं सभी बिहार के रहने वाले हैं यहां पर मजदूरी करते हैं, पास से मिले आधार कार्ड से जानकारी हुई है।
Tags
अपराध समाचार