डीएम संभल ने पड़ोसी जिलों को लिखा पत्र: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को अपनी सीमा में ही रोकें

डीएम संभल ने पड़ोसी जिलों को लिखा पत्र: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को अपनी सीमा में ही रोकें
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को संभल आ सकते हैं। नई दिल्ली से वह बुधवार सुबह संभल के लिए रवाना हो सकते हैं। हालांकि उन्हें संभल जाने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारी की गई है। उधर उन्हें रोकने के लिए संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने मंगलवार को पड़ोसी जिलों बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अपने जिले की सीमा पर ही रोक लें। मंगलवार को संभल पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल और प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने पीड़ित परिवार के लोगों को यह जानकारी दी। इसके बाद प्रशासन ने उनको संभल जाने से रोकने की तैयारी शुरू कर दी है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर 10 दिसंबर तक रोक है। राहुल गांधी की संभल आने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। अन्य स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर आसपास के जिलों के पुलिस-प्रशासन से भी चौकसी बरतने के लिए कहा गया है।
संभल डीएम ने राहुल गांधी को न आने का किया अनुरोध
 लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संभल न आने के लिए संभल के डीएम ने अनुरोध किया है। इस मामले में जिला प्रशासन ने पत्र भेजकर संभल की स्थिति से अवगत कराया है। संभावना है कि नेता प्रतिपक्ष संभल नहीं आएंगे। इधर जिले के कांग्रेस नेताओं ने सुबह यूपी बॉर्डर पर जाने की तैयारी कर ली है। जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने बताया कि पार्टी के नेता सुबह तक दिल्ली बॉर्डर पहुंच जाएंगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आने का इंतजार करेंगे। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के संभल आने पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सुबह 10 बजे प्रतिनिधिमंडल रवाना होगा। इस प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रभारी अविनाश पांडे, मैं और यूपी से हमारे सांसद साथ रहेंगे। हम सब बुधवार को संभल जाएंगे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال