तहसीलदार की दबंगई: लोन के बकाए की वसूली के लिए बाप-बेटे पर सरेआम बरसाई लाठियां

तहसीलदार की दबंगई: लोन के बकाए की वसूली के लिए बाप-बेटे पर सरेआम बरसाई लाठियां
 अमेठी। लोन के बकाया रुपये की रिकवरी करने गए तहसीलदार और उनकी टीम की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है। पूछताछ के दौरान राजस्व कर्मियों और पुलिस ने बकायेदार बाप-बेटे को लाठी और लात घूंसों से पीटा। तहसील प्रशासन की गुंडई का वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार ने सफाई दी है कि गांव में चल रही चुनावी रंजिश के कारण कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल है। पूरा मामला तिलोई तहसील क्षेत्र के बतिया गांव का है। यहां के रहने वाले रेहान लंबरदार ने ईंट-भट्ठे के लिए 36 लाख रुपए का लोन लिया था। लेकिन, धीरे-धीरे किसी कारणवश भट्ठा बंद हो गया है। ईंट-भट्ठा बंद होने के बाद रेहान द्वारा सेटलमेंट का वाद(केस) सेल टैक्स डिपार्टमेंट में दायर किया गया जो मौके पर चल रहा है।
एक सप्ताह पहले तिलोई तहसीलदार अभिषेक यादव संग्रह अमीन और पुलिस कर्मियों को लेकर रेहान के घर पहुंचे जहां पैसे को लेकर दोनों में बहस होने लगी। इसी बीच मौके पर मौजूद संग्रह अमीन और पुलिस ने रेहान के बेटे और रेहान पर लात घुसो डंडों से हमला कर दिया। पुलिसकर्मी रेहान के बेटे को घसीटते हुए तहसीलदार की गाड़ी में बैठाकर लेकर चले गए। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में तिलोई तहसील में तैनात तहसीलदार अभिषेक यादव ने कहा एक हफ्ते पुराना मामला है। बकाया वसूली के लिए पूरी टीम गई हुई थी। इसमें बकायदार टीम से अभद्रता कर रहे थे। मामला संज्ञान में है। बकायेदार का कहना था कि जो उनका बकाया है, वह धीरे-धीरे जमा करेंगे। साथ ही तहसीलदार अभिषेक यादव ने कहा गांव में प्रधानी चुनाव को लेकर दो पक्षों में रंजिश चली आ रही है। इसलिए कुछ लोगों द्वारा यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इस तरीके का कोई विवाद नहीं हुआ था।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال