छिंदवाड़ा पुलिस ने दो पिस्टल और कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार, बड़वानी से खरीदे थे हथियार

छिंदवाड़ा पुलिस ने दो पिस्टल और कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार, बड़वानी से खरीदे थे हथियार
केएमबी ब्यूरो श्रावण कामड़े
छिंदवाड़ा पुलिस ने गुलाबरा क्षेत्र में एक युवक को दो देशी पिस्टल और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी रजत उर्फ टीनू घारू, जो पहाड़े कॉलोनी का निवासी है, स्कूटी में हथियार लेकर घूम रहा था। कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 25 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रथम बिहार कॉलोनी गुलाबरा में एक युवक लाल रंग की स्कूटी प्लेजर MP28SA7508 में अवैध रूप से पिस्तौल कारतूस के साथ घूम रहा है। उसके बाद तत्काल कोतवाली पुलिस ने उक्त युवक को घेराबंदी कर धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक युवक टीनू उर्फ रजत घारू पिता कैलाश घारू उम्र 32 वर्ष निवासी पहाड़े कॉलोनी गुलाबरा में रहता है। आरोपी ने अपनी कमर में एक देशी पिस्टल फंसा कर रखा था, जबकि दूसरी पिस्टल उसकी गाड़ी की डिक्की में थी। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 25 (1) (a) आयुध अधिनियम 1959 का पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि बड़वानी से उसने यह हथियार खरीदे थे।
आदतन अपराधी है आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी पर आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट और अन्य धाराओं में पहले से ही मामले दर्ज थे। एक बार फिर पुलिस ने उसे हथियारों के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि उसके द्वारा कई राज भी खोले जाएंगे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال