कुम्भपानी बफर के प्रथम अनुभूति शिविर का आयोजन जमतरा मे आयोजित

कुम्भपानी बफर के प्रथम अनुभूति शिविर का आयोजन जमतरा मे आयोजित
केएमबी श्रावण कामड़े
छिंदवाड़ा। 26 दिसंबर 2024 को पेंच टाईगर रिज़र्व, सिवनी अंतर्गत परिक्षेत्र कुम्भपानी बफ़र के प्रथम अनुभूति शिविर का आयोजन फटा पत्थर नेचर ट्रेल जमतरा में किया गया
शिविर में श्रीमान क्षेत्र संचालक महोदय देवाप्रसाद जे., 
श्री बी पी तिवारी सहायक संचालक पेंच टाईगर रिज़र्व छिंदवाड़ा क्षेत्र मार्तण्ड सिंह मरावी परिक्षेत्र अधिकारी कुम्भपानी बफर, परिक्षेत्र अधिकारी सपन ताम्रकार एवं कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों में  सरपंच हलाल दीनदयाल धुर्वे, साजपानी के सरपंच रवि तिरगाम जी उपस्थित रहे। अनुभूति शिविर में मिडिल एवं हाई स्कूल हलाल खुर्द, मिडिल एवं हाई स्कूल साजपानी, मिडिल एवं हाई स्कूल बांसखेड़ा, मिडिल स्कूल रमपुरी, मिडिल स्कूल जमतरा  के कुल 130  छात्र-छात्राओं एवं 12 शिक्षक-शिक्षिकाऐं सम्मिलित हुए। सहायक संचालक महोदय द्वारा अनुभूति थीम "हम है बदलाव"और "मिशन लाईफ" से संबंधित जानकारी दी गई। सफारी के दौरान सभी विद्यार्थी चीतल,  सांभर, मोर, सियार आदि वन्यजीवों को प्रत्यक्ष देखकर अत्यंत हर्षित हुए। अनुभूति मास्टर ट्रेनर और प्रेरक अनिल चौधरी एवं अन्य शासकीय प्रेरकों संजय नामदेव, परसराम उईके, देवाशीष डेहरिया, श्रीमती सारिका चौरासे द्वारा विद्यार्थियों को वनों और वन्यप्राणियों के महत्व की जानकारी देते हुये, प्रकृति पथ भ्रमण के दौरान विभिन्न वृक्षों की पहचान, वन्यजीव एवं उनके साक्ष्यों की पहचान एवं बफर क्षेत्रों में हिंसक वन्य जीवो की उपस्थिति होने पर आवश्यक सावधानियां और उपायों की जानकारी दी गई। लाइफ मिशन के तहत पर्यावरण के संरक्षण में अपनी दैनिक कार्यों की आदतों में छोटे छोटे बदलाव कर हम सभी के कर्तव्य के महत्व को बहुत सरल तरीके से बच्चों को समझाया। अनुभूति थीम "मैं भी बाघ" एवं " हम है बदलाव" अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां कराई गई। खेल खेल में संरक्षण शिक्षण अंतर्गत हु एम आई, पक्षियों के माइग्रेशन में व्यवधान, जंगल की पुकार , वर्ड फीडर, प्लास्टिक ब्रिक्स आदि खेलों के माध्यम से प्रकृति संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। बिना सिले कपड़े से थैली बनाना सिखाया, इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा प्रदाय किए गए पेपर से बाघ बनाएं गये, वन विभाग के पदानुक्रम और उनमें शामिल होने का तरीका बताया गया। पेंच टाईगर रिज़र्व प्रबंधन द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, पर्यावरण नाटक एवं सभी गतिविधियों विजेताओं को एक समान गोल्ड मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। उपस्थित सभी प्रतिभागी एवं शिक्षको को पर्यावरण संरक्षण, मिशन लाइफ और प्रो प्लेनेट पीपल की शपथग्रहण करवाई गई।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال