झांसी जेल के जेलर पर हिस्ट्रीशीटर के बेटों ने लाठी डंडे से किया ताबड़तोड़ हमला

झांसी जेल के जेलर पर हिस्ट्रीशीटर के बेटों ने लाठी डंडे से किया ताबड़तोड़ हमला
झांसी जिला जेल के जेलर पर शनिवार (14 दिसंबर) को दोपहर में नवाबाद थाना क्षेत्र में कार सवार हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के समय जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ एक सिपाही भी था। इस हमले में जेलर को बचाते हुए सिपाही को भी हल्की चोटें आई हैं। हमला करने वाले बदमाश भी चार पहिया वाहन से मौके पर पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक, ये हमला पूर्व में झांसी जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव के बेटों ने किया है। कमलेश यादव को हाल ही में जिला जेल से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव पर कुल 32 मुकदमें दर्ज हैं। झांसी जिले के नवाबाद थाने के प्रभारी (एसएचओ) दीपेंद्र कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 के आसपास झांसी जेल के जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता (50) अपनी निजी कार से जा रहे थे, तभी कुछ हमलावरों ने उन्हें रोककर कार से बाहर खींच लिया। इस दौरान उन्होंने जेलर और उनके कार चालक को लाठी-डंडों से पीट दिया। नवाबाद थाने के एसएचओ दीपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल जेलर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार, इस घटना से जेलर को गंभीर चोट आई हैं। झांसी एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि झांसी जेल के जेलर कस्तूरी गुप्ता पर आज कुछ अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे इनके हाथ फ्रैक्चर हो गया है। उन्होंने बताया कि जेलर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि जांच में पता चला है कि हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव के लड़कों ने षड्यंत्र के तहत जेलर पर हमला किया है। कमलेश यादव को हाल ही में झांसी जेल से दूसरे जेल में शिफ्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है, उन्हें चिह्नित कर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال