गौर होम्स सोसाइटी ने भ्रष्टाचार एवं अव्यवस्था के खिलाफ खोला मोर्चा
गाजियाबाद,15 दिसंबर 2024। गौर होम्स सोसाइटी गोविंदपुरम गाजियाबाद के निवासियों ने भ्रष्टाचार निवारण समिति के बैनर तले सोसाइटी में फैली मेंटेनेंस की अव्यवस्थाओं जैसे लिफ्टों का बिना सर्टिफिकेट संचालन, फायर सिस्टम ध्वस्त होना एवं सोसाइटी में भारी वित्तीय अनियमितताओं तथा गत छ: वर्षों में एक भी जी बी एम न कराए जाने तथा झूठे आरोप लगाकर निवासियों को फंसाने के विरोध में एक शांतिपूर्ण ढंग से ज्ञापन रैली का आयोजन किया गया। जनता ने रैली में बढ चढकर भाग लिया एवं अपने विचार रखे। सोसाइटी कमेटी के अध्यक्ष मुकेशपाल सिंह, सचिव रवि चौहान, प पूर्व सचिव अभिषेक त्यागी, श्रीमती उमा राणा, कोषाध्यक्ष हरिकांत बिना चुनाव लडे छ: वर्षों से कानून की अवमानना करते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार के आदेश के विरुद्ध जबरन कमेटी पर कब्ज़ा किए बैठे हैं तथा इनकी तरफ से कोई भी पदाधिकारी मौके पर उपस्थित नहीं हुआ और न ही समस्याओं का ज्ञापन ही लिया गया। इससे इनकी मंशा साफ जाहिर है। इनके खिलाफ डिप्टी रजिस्ट्रार को लिखित शिकायत की जा चुकी है। इस रैली में भ्रष्टाचार निवारण समिति के जय किशोर गौतम, डाक्टर बी पी शर्मा, बी पी वशिष्ठ बेबाक, राजेंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अतुल त्यागी, सुभाष श्रीवास्तव, राजीव त्यागी एडवोकेट, तिवारी एडवोकेट, मोहित बंसल, विकास, आलम एवं अन्य तथा महिलाओं में श्रीमती मुक्ति शर्मा, कामिनी जी निशा, छवि त्यागी, दीपा चौधरी आदि महिलाओं एवं बच्चों ने भी भाग लेकर अपनी समस्याओं को रखा। गौर होम्स सोसाइटी की अव्यवस्थाओं को प्रशासन तक बात पंहुचाने एवं कमेटी को ज्ञापन के उद्देश्य से आज की रैली का सफल आयोजन किया गया।
Tags
विविध समाचार