चलती बेगमपुरा ट्रेन में हुई चाकू बाजी में एक व्यक्ति की हुई मौत, सुल्तानपुर में उतारी गई डेड बॉडी
सुल्तानपुर। लखनऊ से वाराणसी जाने वाली बेगमपुरा ट्रेन में दो पक्षों के बाद विवाद के बाद हत्या हो गई। बताया जा रहा है कि सीट पर बैठने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि चाकू बाजी हो गई। एक पक्ष ने चाकू से गोदकर दूसरे पक्ष की एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा और जीआरपी की भारी पुलिस टीम रेलवे जंक्शन सुल्तानपुर स्टेशन पर पर पहुंच गई है। यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पूर्व के स्टेशन पर उतारा है। यह ट्रेन लखनऊ से वाराणसी जा रही थी। ट्रेन की तलाशी ली जा रह है। आसपास के यात्रियों से पूछताछ की जा रही है। लखनऊ से बनारस जोन तक की सभी जीआरपी आरपीएफ की टीम को सक्रिय कर दिया गया है। मामले में तफ्तीश जारी है। जिस यात्री की चाकू से गोद की हत्या हुई उसकी पहचान की जा रही है। ट्रेन में बैठने को लेकर हत्या हुई है।
Tags
अपराध समाचार