कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा पहुंचे अस्पताल, नाले में दबकर घायल हुए मजदूरों का जाना हाल-चाल

कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा पहुंचे अस्पताल, नाले में दबकर घायल हुए मजदूरों का जाना हाल-चाल
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर में नपा के नाले में दबकर 4 मजदूरों के घायल होने का मामला, कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर जाना मजदूरों का हाल। वरुण मिश्रा ने कहा नगरपालिका द्वारा नाला सफाई का काम चल रहा था काम जिसमें मजदूरों को बिना हेलमेट, बिना जूता, बिना सेफ्टी जैकेट दिए हुए कराया नाला साफ, संवेदनहीनता ये कि नगर पालिका का न कोई कर्मचारी, न अधिशाषी अधिकारी, न चेयरमैन किसी ने नहीं समझा हाल जानने की जरुरत, नगरपालिका में जनता के टैक्स के पैसे की हो रही बंदर बाट,अपनी चहेती फर्मो को लगातार नगर पालिका द्वारा दिया जा रहा है काम, कुछ चुनिंदा फर्मे ही पा रही हैं काम, उनके जरिए हो रहा है कमीशन का खेल,बोले वरुण मिश्रा, चेयरमैन और अधिशाषी अधिकारी पूरी तरह हैं मिले, जल्दी ही हम करेंगे इसका पर्दाफाश।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال