कुछ देर में प्रयागराज पहुंचे , अभिजित मुहूर्त में गंगा पूजन करेंगे

कुछ देर में प्रयागराज पहुंचे मोदी, अभिजित मुहूर्त में गंगा पूजन करेंगे 

पीएम मोदी आज शुक्रवार को महाकुम्भ का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर वह महाकुम्भ की 5500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इसमें अक्षयवट, हनुमान मंदिर, सरस्वती कूप, भरद्वाज आश्रम और श्रृंग्वेरपुर धाम कॉरिडोर का लोकार्पण भी शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गंगा पूजन कर महाकुम्भ के सकुशल आयोजन की कामना करेंगे। इसे महाकुम्भ का औपचारिक शुभारंभ भी माना जा रहा है। इस मौके पर वह महाकुम्भ की 5500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इसमें अक्षयवट, हनुमान मंदिर, सरस्वती कूप, भरद्वाज आश्रम और श्रृंग्वेरपुर धाम कॉरिडोर का लोकार्पण भी शामिल है। डिजिटल महाकुम्भ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कुम्भ सहायक चैटबॉट की भी लांचिंग करेंगे। पीएम मोदी लगभग चार घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे। वह सुबह 11:30 बजे प्रयागराज आएंगे और दोपहर 3:30 बजे तक यहां रहेंगे। पीएम अक्षयवट, सरस्वती कूप और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज आने से पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उसकी जानकारी शेयर की है। पार्लियामेंट में संसद हमले की बरसी पर शहीदों को नमन करने के बाद उन्होंने महाकुम्भ में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में लिखा है। उन्होंने लिखा है कि आस्था के महाकुंभ को दिव्य-भव्य बनाने के साथ ही श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज प्रयागराज में दर्शन-पूजन के बाद महाकुंभ से जुड़े विकास कार्यों का जायजा लूंगा। इस दौरान कई प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण का भी सौभाग्य मिलेगा। इसके बाद पीएम महाकुम्भ नगरी पहुंचने के लिए दिल्ली से रवाना हुए।

प्रधानमंत्री के पूजा स्थल से पंडाल और सभास्थल तक आने के लिए पीछे से रास्ता बनाया गया है। जहां पर दिल्ली से आए कुछ वाहन रखे गए हैं। जरूरत 

दोपहर 1:30 बजे पीएम मोदी महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का जायजा लेने जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी 2 बजे 10 नए फ्लाईओवर, स्थायी घाट, रिवरफ्रंट सड़कें और अन्य आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

परिवहन निगम महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लखनऊ रीजन से 400 बसें संचालित करेगा। इसमें चारबाग डिपो की 78, अवध डिपो की 61, कैसरबाग की 92, कैसरबाग अनुबंधित डिपो की 20, रायबरेली डिपो की 49, हैदरगढ़ डिपो की 65 और आलमबाग डिपो की 35 बसें शामिल हैं। परिवहन निगम 13 जनवरी से 27 मार्च तक ये बसें संचालित करेगा।

 उत्तराखंड के राज्यपाल और सीएम को भी न्योता

यूपी सरकार ने उत्तराखंड समेत देश-दुनिया के सभी श्रद्धालुओं को महाकुम्भ में शामिल होने को निमंत्रण दिया है। गुरुवार को यूपी की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य और लोनिवि राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उनके माध्यम से पूरे उत्तराखंड को महाकुम्भ आने का निमंत्रण दिया। इसके बाद राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में मौर्य और सिंह ने महाकुम्भ को लेकर यूपी सरकार की तैयारियों को साझा किया। मौर्य ने कहा कि यूपी सरकार महाकुंभ 2025 को भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। महाकुम्भ में अंतरराष्ट्रीय सहभागिता और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ इसे ऐतिहासिक बनाने की दिशा में कार्यवाही जा रही है। पिछली बार वर्ष 2019 में भी यूपी ने कुंभ का सफल आयोजन किया था।

एसपीजी ने पार्षद की काली सदरी उतरवाई

मुख्यमंत्री के पहुंचने से ठीक पहले सुरक्षाकर्मियों ने काले रंग के कपड़ों पर विशेष नजर रखी। काले रंग की रुमाल का फेंटा बांधे एक युवक मुख्यमंत्री को देखने के लिए भीड़ में शामिल था। पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ी तो उसकी पगड़ी उतरवा कर उसे पीछे कर दिया। सुरक्षा कर्मियों ने छतनाग वार्ड के पार्षद शिव कुमार यादव घुन्नू 

प्रधानमंत्री को पूजन कराने के लिए तीर्थ पुरोहितों की टीम तैयार हो चुकी है। तीर्थ पुरोहित दीपू मिश्र पूजन कराएंगे। इनके साथ सात ब्राह्मण पूजन कराएंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री अष्ठधातु के कलश का सूक्ष्म पूजन करेंगे। सागर मंथन से अमृत कलश निकला था। जिससे अमृत की बूंदों जिन चार स्थानों पर गिरी वहां कुम्भ मेले का आयोजन होता है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री अमृत रूपी कलश का पूजन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गंगा पूजन कर महाकुम्भ के सकुशल संपन्न होने की प्रार्थना करेंगे। प्रधानमंत्री का गंगा पूजन कार्यक्रम दोपहर 12.15 बजे का है। यह सामान्य समय नहीं है। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो यह सर्वोत्तम समय है। अभिजित मुहूर्त में किए गए पूजन में सभी काम सिद्ध होंगे।

 नीतीश और लालू को महाकुम्भ का निमंत्रण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ 2025 में पधारने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने न्योता भेजा है। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने गुरुवार को मुख्यमंत्री से एक अणे मार्ग में आकर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को महाकुम्भ के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा।

 प्रमुख कॉरिडोर का उद्घाटन होगा

प्रधानमंत्री मंदिर के प्रमुख कॉरिडोर का भी उद्घाटन करेंगे। इनमें भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर, शृंग्वेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर आदि शामिल हैं। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री कुम्भ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे। यह चैटबॉट महाकुंभ मेला 2025 के बारे में श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और कार्यक्रमों की नवीनतम जानकारी प्रदान करेगा।

प्रधानमंत्री गंगा की ओर जाने वाले छोटे नालों को रोकने, टैप करने, मोड़ने और उपचारित करने की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इससे गंगा में बिना उपचार वाले जल का पहुंचना पूरी तरह से रोक पाना सुनिश्चित होगा। वे पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न आधारभूत परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

सभी माध्यम के सभी स्कूूल बंद

प्रयागराज जिले में 13 दिसंबर को 10वीं तक सभी माध्यम के सभी स्कूूल बंद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर बेसिक शिक्षाधिकारी ने यह आदेश जारी किया है।

पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर सुबह 11.30 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेगा । पीएम एयरपोर्ट से अरेल डीपीएस स्कूल के हेलीपैड पर 11.45 बजे उतरेंगे । पीएम अरेल से निषादराज क्रूज़ से 12 बजे किला  महाकुंभ आने वाले पर्यटक ले सकेंगे विभिन्न क्षेत्रों के व्यंजनों का आनंद: जयवीर

दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम महाकुंभ-2025 एक माह बाद शुरू होने वाला है। कुंभ मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को विशिष्ट अनुभव मिले, इसके लिए विभिन्न योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज सिविल लाइंस में सीएमपी डिग्री कॉलेज के सामने एक और फूड कोर्ट बनाया जाएगा। करीब 25 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में फैले फूड कोर्ट में स्थानीय तथा विभिन्न प्रांतों के प्रसिद्ध शाकाहारी व्यंजन उपलब्ध रहेंगे। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।

सीएम ने शहर के 22 अनटैप्ड नालों को शोधित कर ही छोड़ने का निर्देश दिए। यहां से मुख्यमंत्री झूंसी अखाड़ों की छावनी की ओर पहुंचे। जहां बड़ा उदासीन अखाड़े, महानिर्वाणी अखाड़े और निरंजनी अखाड़े के सामने थोड़ी देर रूके। सीएम ने छतनाग में रिवर फ्रंट टाइप रोड का काम देखा और फिर प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह व अन्य मौजूद रहे।

सीएम ने लगभग साढ़े तीन घंटे तक निरीक्षण किया

पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम से एक दिन पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों को देखा। सीएम ने लगभग साढ़े तीन घंटे तक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले महाकुम्भ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए बने अस्थायी केंद्रीय अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां पर वेंटिलेशन के लिए जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद वह संगम नोज पहुंचे और उस स्थल को देखा जहां शुक्रवार को प्रधानमंत्री पूजन करेंगे। पीएम के सभा स्थल का भी निरीक्षण किया।


और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال