प्रयागराज पहुंचे CM योगी, पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम 13 दिसंबर के दृष्टिगत प्रयागराज का दौरा किया और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके पहले मुख्यमंत्री सात दिसंबर व 27 नवंबर को भी प्रयागराज आए थे। इस तरह से 15 दिनों में यह उनका तीसरा दौरा है। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर दिन में 12 बजे पुलिस लाइन मैदान पर उतरा। यहां से वह महाकुंभ क्षेत्र के परेड मैदान में बने केंद्रीय अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। संगम पहुंचकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही प्रधानमंत्री के सभा स्थल का निरीक्षण किया। इसके पूर्व वह मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय अस्पताल का भी जायजा लिया। सीएम ने केंद्रीय हॉस्पिटल की तैयारियों को सराहा। आईसीयू वार्ड के एआई सिस्टम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सबसे ज्यादा समय आईसीयू वार्ड में ही बिताया। योगी ने वेंटिलेशन हॉस्पिटल में वेंटिलेशन बढ़ाने के लिए कहा। मुख्यमंत्री गंगा रिवर फ्रंट रोड समेत महाकुंभ के कई अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को संगमनगरी पहुंच रहे हैं। मोदी गंगा पूजन कर महाकुंभ की शुरुआत करेंगे। साथ ही सात हजार करोड़ रुपये की निर्माण परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान योगी ने अक्षयवट, हनुमान मंदिर, सरस्वती कूप का भी निरीक्षण किया।
Tags
विविध समाचार