कल्याणपुर माइनर की पटरी का निर्माण न होने से किसानों में आक्रोश, SDM लंभुआ ने दिए कार्रवाई के निर्देश

कल्याणपुर माइनर की पटरी का निर्माण न होने से किसानों में आक्रोश, SDM लंभुआ ने दिए कार्रवाई के निर्देश
 सुल्तानपुर। भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव गौरी शंकर पांडे ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए निवेदन किया है कि कल्याणपुर माइनर की पटरी का निर्माण न होने से किसान आक्रोशित हैं। पटरी के निर्माण के लिए कई बार एसडीएम से मौखिक वार्ता हुई और पटरी के निर्माण के लिए मौखिक आश्वासन भी दिया गया लेकिन आज तक सिंचाई विभाग द्वारा पटरी निर्माण हेतु किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे स्थानीय किसानों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है।  विदित रहे कि वर्ष 2023 में पटरी क्षतिग्रस्त होने के कारण किसानों की सैकड़ो बीघा गेहूं और सरसों की फसल नष्ट हो गई थी, तभी से पटरी के निर्माण हेतु बार-बार अनुरोध किया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी सिंचाई महकमा कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम लंभुआ ने सिंचाई विभाग की एसडीओ को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। भारतीय किसान यूनियन के जिला महामंत्री गौरी शंकर पांडेय ने केएमबी न्यूज से वार्ता में बताया कि यदि जिला प्रशासन द्वारा माइनर की पटरी के निर्माण हुए तो आवश्यक कार्रवाई न की गई तो किसान लामबंद आंदोलन को मजबूर होगा जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व जिला प्रशासन पर होगा।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال