SDM के सामने ही इंस्पेक्टर ने दुकानदार को मां-बहन की गालियां देते हुए जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम के सामने ही थानाध्यक्ष ने दुकानदार को मां-बहन की गालियां देते हुए थप्पड़ जड़ दिया। इंस्पेक्टर ने यह भी ध्यान नहीं दिया कि उसके सामने उप जिला अधिकारी खड़े हैं। इंस्पेक्टर के दुकानदार को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच के आदेश दिए हैं। मालूम हो कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गए एसडीएम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। इस दौरान दुकानदार को बुलाने पर ग्राहक होने की वजह से थोड़ा सा लेट क्या हो गया इंस्पेक्टर साहब अपने आपे से बाहर हो गए और बोले कि इतने बड़े अधिकारी सामने खड़े हैं, तुम इतनी देर से आ रहे हो। इतना कहकर दनादन दनादन थप्पड़ की बौछार दुकानदार पर लगा दी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर विकास पांडे अधिकारियों के चहेते हैं। ऐसे में उनके इस कृत्य के लिए उनके ऊपर कारवाई हो पाती है या नहीं यह तो भविष्य के गर्भ में है। फिलहाल मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर को सौंपी गई है।