UP के चंदौली में दामाद ने धारदार हथियार से किया सास-ससुर पर हमला, हालत गंभीर, ट्रॉमा सेंटर रेफर

UP के चंदौली में दामाद ने धारदार हथियार से किया सास-ससुर पर हमला, हालत गंभीर, ट्रॉमा सेंटर रेफर
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रपुरा गांव में दामाद ने अपने सास और ससुर को धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घटना में दोनों के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख ट्राॅमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मिश्रपुरा गांव निवासी सुबाष गोंड (52) पत्नी सितारा देवी के साथ रहते हैं। गुरुवार को उनका दामाद आया हुआ था। इस दौरान किसी बात को लेकर दामाद की सास से कहासुनी हो गई, जिसके बाद उसने अपनी सास को थप्पड़ मार दिया। कुछ देर बाद जब सुबाष घर आए तो उनकी पत्नी ने आप बीती बताई। इस पर सुबाष ने दामाद को जमकर खरीखोटी सुनाई। गुस्से में दामाद ने रात में सो रहे सास के पेट पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। तेज आवाज सुनकर ससुर बचाने गए तो उनके ऊपर भी हमला कर दिया। इसके बाद गाली देते हुए भाग निकला। घटना में दोनों बुरी तरह लहूलुहान हो गए। आसपास के लोग दामाद को भागते देखा तो उसके कपड़ों पर खून लगा हुआ था। चीख-पुकार सुन सुबाष के घर में गए तो देखा कि दोनों पति-पत्नी गंभीर स्थिति में जमीन पर गिरे थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से ग्रामीणों ने दोनों को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया, जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया। इस बाबत सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दामाद ने कुल्हाड़ी अथवा चाकू से सास व ससुर को मार कर घायल कर दिया है। बेटी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हमलवर की खोजबीन की जा रही है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال