सुल्तानपुर में 11 हजार वोल्‍ट की चपेट मे आया लाइनमैन, खंभे पर तीन घंटे तक लटका रहा शव

सुल्तानपुर में 11 हजार वोल्‍ट की चपेट मे आया लाइनमैन, खंभे पर तीन घंटे तक लटका रहा शव
सुल्तानपुर के सोनावा गांव में 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आकर एक प्राइवेट लाइनमैन की मौत हो गई। तीन घंटे तक उसकी डेडबॉडी खम्भे पर लटकी रही। पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चांदा कोतवाली क्षेत्र के सोनावा गांव में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां 11 हजार वोल्‍ट के करंट के चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन की मौत हो गई। उसकी डेडबॉडी तीन घंटे तक खम्भे पर झूलती रही। साथी लाइनमैन घटना होते ही मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को JCB की मदद से नीचे उतार पोस्टमार्टम में भेजकर जांच शुरू की है।36वर्ष सुनील दुबे पुत्र माता प्रसाद दुबे प्राइवेट लाइनमैन था। वह क्षेत्र में संविदा लाइनमैनों के साथ कार्य करता था। बिजली सप्लाई के खम्भे पर फाल्ट ठीक करने चढ़ते समय वह 11 हजार वॉल्‍ट के करंट की चपेट में आया। अचानक लाइन चालू होने से वह करंट की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव खंभे से लटका रहा। उसे मृत लटका देख साथ मौजूद दो लाइनमैन वहां से फरार हो गए। वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चांदा रविन्द्र कुमार सिंह व चौकी प्रभारी कोइरीपुर वेद प्रकाश शर्मा पहुंचे और जेसीबी बुलाकर मृतक के शव को नीचे उतरवाया। मृतक सुनील दुबे की मौत की सूचना पर सोनावा गांव में मातम छा गया है। वहीं मृतक के परिजनों में भी घटना से कोहराम मच गया है। सूचना पर बिजली विभाग के अवर अभियन्ता कोइरीपुर राम ललन पाल व एसडीओ चांदा अमित द्विवेदी से फोन पर जानकारी चाही गई तो उनका कॉल रिसीव नहीं हुआ।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال