अटल आवासीय विद्यालय में आगामी 20 जनवरी तक प्रवेश हेतु किया जा सकेंगे आवेदन
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 20 जनवरी तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन पत्र निर्धारित तिथि 20 जनवरी तक जमा किया है, उनकी प्रवेश हेतु परीक्षा आगामी 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6 में 140 छात्रों (70 छात्रों एवं 70 छात्र छात्राएं) जिनका जन्म 1-5-2013 से 31-7-2015 के मध्य हो तथा कक्षा 9 में 140 छात्रों को (70 छात्र और 70 छात्र छात्राएं) जिनका जन्म 1-5-2010 से 31-7-2012 के मध्य हो प्रवेश दिया जाना है। कक्षा 6 में प्रवेश हेतु उम्मीदवारों से मानसिक क्षमता परीक्षण, अंकगणित परीक्षण तथा भाषा परीक्षण से संबंधित टेस्ट लिए जाएंगे। इसी प्रकार कक्षा 9 में प्रवेश हेतु उम्मीदवारों से अंग्रेजी, हिंदी, गणित तथा विज्ञान से संबंधित टेस्ट लिए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय तथा समस्त खंड विकास अधिकारी कार्यालय जनपद सुल्तानपुर से प्राप्त किया जा सकते हैं।
सुल्तानपुर। अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 20 जनवरी तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन पत्र निर्धारित तिथि 20 जनवरी तक जमा किया है, उनकी प्रवेश हेतु परीक्षा आगामी 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6 में 140 छात्रों (70 छात्रों एवं 70 छात्र छात्राएं) जिनका जन्म 1-5-2013 से 31-7-2015 के मध्य हो तथा कक्षा 9 में 140 छात्रों को (70 छात्र और 70 छात्र छात्राएं) जिनका जन्म 1-5-2010 से 31-7-2012 के मध्य हो प्रवेश दिया जाना है। कक्षा 6 में प्रवेश हेतु उम्मीदवारों से मानसिक क्षमता परीक्षण, अंकगणित परीक्षण तथा भाषा परीक्षण से संबंधित टेस्ट लिए जाएंगे। इसी प्रकार कक्षा 9 में प्रवेश हेतु उम्मीदवारों से अंग्रेजी, हिंदी, गणित तथा विज्ञान से संबंधित टेस्ट लिए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय तथा समस्त खंड विकास अधिकारी कार्यालय जनपद सुल्तानपुर से प्राप्त किया जा सकते हैं।
Tags
शिक्षा समाचार