आगरा कैंट में केरला एक्सप्रेस में मिला रुपयों से भरा बैग, 500-500 के नोट गिनते-गिनते हांफ गए पुलिसकर्मी

आगरा कैंट में केरला एक्सप्रेस में मिला रुपयों से भरा बैग, 500-500 के नोट गिनते-गिनते हांफ गए पुलिसकर्मी
आगरा जिले के कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की स्कार्ट टीम उस समय हैरान रह गई, जब केरला एक्सप्रेस में उसे एक लावारिश बैग मिला। उस बैग को खोलकर देखा गया, तो टीम हैरान रह गई। ये बैग 500-500 के नोटों की गड्डियों से भरा हुआ था। टीम ने बोगी में मौजूद यात्रियों से इस बैग के बारे में पूछताछ भी की, लेकिन किसी ने नहीं बताया कि ये बैग किसका है और यहां कैसे आया। आगरा कैंट जीआरपी की स्कार्ट टीम बुधवार को केरला एक्सप्रेस में चेकिंग कर रही थी। ट्रेन में एक बैग रखा हुआ था। पूछने पर बैग किसका है, इस संबंध में किसी ने नहीं बताया। जीआरपी की स्कार्ट टीम ने बैग को उतार लिया। आगरा कैंट स्टेशन पर जीआरपी थाने में बैग चेक किया गया। बैग 500 के नोटों की गड्डियों से भरा था। जीआरपी ने इस बैग से नोटों की गड्डियों को निकाला और उसके बाद इन्हें गिनना शुरू किया गया। नोटों की गिनती करते-करते पुलिसकर्मी भी परेशान हो गए। एक अनुमान के तहत करीब 25 से 30 लाख रुपये इस बैग में हैं। जीआरपी ने बताया कि जांच की जा रही है। ये बैग किसका है, इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। अभी तक इस बैग को लेकर किसी प्रकार की कोई सूचना भी नहीं मिली है। 
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال