पेंच टाइगर रिजर्व में मादा टाइगर को मारने वाले 5 आरोपी रिमांड पर, बड़ा खुलासा होने का अंदेशा
केएमबी श्रावण कामड़ेछिन्दवाड़ा। पेंच टाइगर रिजर्व में रविवार 5 जनवरी को हुई मादा टाइगर की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मादा टाइगर की मौत जंगली सुअर के लिए बिछाए गए करंट के तारों से हुई थी। इस मामले में करंट का जाल बिछाकर शिकार करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फॉरेस्ट रेंज के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि मोगली अभ्यारण्य और ग्राम जीरेवाड़ा की सीमा पर मृत पाई गई मादा बाघिन की उम्र लगभग 4 से 5 वर्ष थी। फॉरेस्ट रेंज के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि पेंच मोगली अभ्यारण्य कुरई में ग्राम जीरेवाड़ा सीमा लाइन पर 4 से 5 साल की मादा टाइगर मृत अवस्था में पाई गई थी। घटनास्थल का मौका मुआयना करने और मृत टाइगर के पोस्टमॉर्टम के बाद पता चला कि बाघिन की मौत करंट लगने से हुई थी। मौके पर शिकारियों द्वारा बिछाए गए करंट के जाल होने की भी पुष्टि हुई, जिसके बाद आरोपियों की तलाश के लिए डॉग स्क्वाड और मुखबिर तंत्र की सहायता ली गई और बुधवार को 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पेंच फॉरेस्ट रेंज के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने आगे बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जंगली सुअर के शिकार के लिए जाल बिछाया गया था। आरोपियों ने 11 केवी की विद्युत लाइन से तार लगाकर जाल बिछाया था लेकिन उसमें जंगली सुअर की जगह मादा टाइगर आकर फंस गई। बाघिन की करंट लगने से मौत होने के बाद उसके शव को झाड़ियों में पानी के बीच छिपाने का भी प्रयास किया गया। वन विभाग ने लिया रिमांड पर- शिकार के लिए बिजली के तार बिछाने वाले आरोपी सुनील पन्द्रे, राजेश ककोड़े, बकाराम, गंगाप्रसाद और सूरज ककोड़े को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। पूछताछ में वन विभाग की टीम शिकार के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश करेगी, साथ ही पूर्व में किए गए अन्य शिकारों के बारें में भी जानकारी जुटाएगी। वन विभाग की टीम को आशंका है कि पूछताछ में और भी मामलों का खुलासा हो सकता। गश्ती दल ने देखा था टाइगर का शव-वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों द्वारा फैलाए गए करंट की चपेट में बाघिन आ गई थी और उसकी मौत हो गई। खुद को बचाने और घटना को छिपाने के लिए आरोपियों ने बाघिन के शव को छिपा दिया था लेकिन गश्ती दल को इसकी जानकारी लग गई। जांच अधिकारियों ने कुछ ही समय में आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया है।
Tags
अपराध समाचार