76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति से मनमोहा

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति से  मनमोहा 
सुल्तानपुर। बेसिक शिक्षा विभाग सुल्तानपुर के प्राथमिक विद्यालय सिपाह जयसिंहपुर के बच्चों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित पुलिस लाइन ग्राउंड के समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत मनमोहक प्रस्तुतियां दी, प्राथमिक विद्यालय सिपाह की सुसज्जित परिधानों से युक्त छात्राओं परी, पायल, प्रतिमा, प्रतिज्ञा, शिखा आदि द्वारा पी टी कार्यक्रम के अंतर्गत लेजिम व डंबल से 16 बच्चों के साथ तारतम्यता से आकृति बनाना, पिरामिड बनाना सर्किल बनाना स्टैच्यू बनाना, स्टंट दिखाना आदि कार्यक्रम प्रस्तुत करते समय उपस्थित जिला जज लक्ष्मीकांत शुक्ला, जिला अधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता आदि हजारों की संख्या में उपस्थित गणमान्य लोगों को अपने कार्यक्रम से मंत्र मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य जनों द्वारा तालियों से बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र कुमार व शिक्षामित्र प्रीति सिंह द्वारा का विशेष योगदान रहा।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال