अपराध से अर्जित मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क: आरोपी के पूरे गांव में मचा हड़कंप

अपराध से अर्जित मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क: आरोपी के पूरे गांव में मचा हड़कंप
केएमबी संवाददाता
मऊ में गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने फिर से एक बार बड़ी कार्रवाई की है। माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी अफजल अहमद की 1 करोड़ 51 लाख रुपये की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया है। इस कार्रवाई से आरोपी अफजल अहमद के पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। मऊ पुलिस ने गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवादा गांव में स्थित अफजल के मकान और फार्म हाउस को जब्त कर लिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने डुगडुगी बजाकर संपत्ति कुर्क करने की औपचारिक घोषणा की है। थाना दक्षिण टोला की पुलिस ने यह कदम गैंगस्टर एक्ट की धारा के तहत उठाया है। पुलिस के अनुसार अफजल अहमद पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने और संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इसी क्रम में मऊ के थाना सराय लखंसी, थाना दक्षिण टोला और थाना कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की है। सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश और पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। इसमें थाना दक्षिण टोला में दर्ज मुकदमा में आरोपी अफजल अहमद के द्वारा अवैध धन से अर्जित संपत्ति को कुर्क किया गया है।


और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال