"राष्ट्रीय मतदाता दिवस" के उपलक्ष्य में जनपदीय पुलिस को दिलाई गई मतदान के लिए शपथ
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। 25 जनवरी 2025 को "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" के उपलक्ष्य में अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में शपथ पत्र का वाचन कर कार्यालय की समस्त शाखों में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारीगण को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।इसी क्रम में जनपद के सभी थानों पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने की शपथ दिलाई गयी।शपथ ग्रहण समारोह का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को अपने संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि वे निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने अधिकारी कर्मचारी गण को संबोधित करते हुए अवगत कराया कि मतदाताओं को जागरूक करने और निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया व स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र की आधारशिला हैं और इसकी गरिमा को बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है।
Tags
विविध समाचार