भेलाई कला ग्राम प्रधान ताज बानो को जनपद मे नंबर एक पर र्सवोचविकाश के लिए मिला संमान पत्र
केएमबी संवाददाता खुर्शीद अहमद
अमेठी जनपद के तिलोई तहसील के तिलोई ब्लॉक के भेलाई कला ग्राम सभा विकास कार्यो मे नंबर एक पर भेलाई कला ग्राम पंचायत मे बने सीएससी सेंटर व र्सवोचविकाश कार्यो को लेकर ग्राम प्रधान ताज बानो पत्नी मोहम्मद अशरफ को डीयम निशा अनंत व विधायक एसपी सहित प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित बतातेचले की अमेठी जनपद की तहसील तिलोई के तिलोई विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत भेलाई कला की ग्राम प्रधान ताज बानो पत्नी मोहम्मद अशरफ को उत्कृष्ट व र्सवोचविकाश कार्यो के लिये गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह व डीएम निशा अनंत के साथ ही पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी रणवीर सिंह ग्राम प्रधान के कार्यकर्ता आशिक जमा सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे
Tags
विविध समाचार