प्रयागराज के दौरे पर CM योगी, मौनी अमावस्या की तैयारियों का लेंगे जायजा
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज का दौरा करेंगे। इस दौरान वह मौनी अमावस्या के दिन होने वाले महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। खासतौर पर, कुंभ मेला क्षेत्र में स्नान घाटों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा। मौनी अमावस्या के दिन, 29 जनवरी को महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान का आयोजन होगा, जिसमें करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है। इस अवसर पर, लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करके पुण्य अर्जित करेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा, सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी की पूरी समीक्षा की है, ताकि इस विशाल आयोजन को शांति और सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न किया जा सके।
Tags
विविध समाचार