गोरखपुर में रियल स्टेट के आर्बिट ग्रुप के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, मचा हड़कंप

गोरखपुर में रियल स्टेट के आर्बिट ग्रुप के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, मचा हड़कंप
केएमबी ब्यूरो आनंद कुमार
गोरखपुर। गुरुवार की सुबह गोरखपुर समेत कई जिलों में इनकम टैक्स के छापेमारी से हड़कंप मच गया। यह छापा रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े आर्बिट ग्रुप पर पड़ा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के जवाइंट कमिश्नर आलोक सिंह और रवींद्र कौर सैनी के नेतृत्व में टीम सुबह लगभग 9 बजे सिविल हरिओम नगर सिविल लाइंस स्थित आर्बिट ग्रुप के डायरेक्टरों अभिषेक अग्रवाल और आनंद मिश्रा के निवास पर पहुंची और जांच पडताल कर रही है। मेडिकल कालेज रोड स्थित आर्बिट अपार्टमेंट के आफिस भी टीम पहुंची है। इतना ही नहीं गोरखपुर के अलावा लखनऊ स्थित आवास समेत कई जिलों में आर्बिट ग्रुप के ठिकानों पर अभी रेड जारी है। बता दें कि आर्बिट ग्रुप ऑटोमोबाइल के साथ रियल इस्टेट में पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। गोरखपुर में ही कई बिल्डिंगे इस ग्रुप द्वारा बनाई गई है। आयकर की टीम ने गोरखपुर में दोनों निदेशकों के आवास, मेडिकल कालेज रोड स्थित कार्यालय और लखनऊ स्थित आवास पर भी जांच शुरू की है।

और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال