समाज से छुआछूत को समाप्त कर समरसता जागरण का पर्व है मकर संक्रांति- राजीव नयन

समाज से छुआछूत को समाप्त कर समरसता जागरण का पर्व है मकर संक्रांति- राजीव नयन
केएमबी ब्यूरो अरविंद पासवान
महाराजगंज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड पनियरा के मोहद्दीनपुर ग्राम सभा में मकर संक्रांति उत्सव एवं सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विभाग प्रचारक श्रीमान राजीव नयन जी ने कहा कि जब सूर्य उत्तरायण से होकर मकर रेखा से गुजरती है तो वह दिनांक 14 जनवरी होता है इस दिन हम लोग मकर संक्रांति के रूप में मनाते हैं ,उन्होंने यह भी बताया कि समाज से छुआछूत को समाप्त कर समरसता जागरण का पर्व है मकर संक्रांति। इस कार्यक्रम में सह जिला प्रचारक सूर्य प्रभात, जिला प्रचार प्रमुख एवं खण्ड पालक पनियरा जीवेश, खंड संघचालक रामचंद्र, खंड कार्यवाह दीपक, खंड एवं नगर प्रचारक आलोक, सह खंड कार्यवाह योगेंद्र, उमाशंकर, रामकेश, अंबरीश, सुनील, मनोज, हेमंत, विद्या, अभिषेक, अभिनव, रानू, रंजीत, बलराम एवं अन्य स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال