सुल्तानपुर की जेल में फौजी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे बंदी की मौत

सुल्तानपुर की जेल में फौजी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे बंदी की मौत
केएमबी संवाददाता
​सुलतानपुर जिले में एक फौजी हत्याकांड में सजायाफ्ता कैदी की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लगभग सवा 3 वर्ष पूर्व उसे उम्र कैद की सजा हुई थी। कोतवाली नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। कोतवाली नगर निवासी रामनगर में फौजी अजय प्रताप सिंह की वर्ष 2009 में हत्या कर दी गई थी। मुकदमे के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ने 30 सितंबर 2021 को गांव निवासी सत्यनारायन सिंह (76) पुत्र देवनारायन सिंह को उम्र कैद और एक लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनाया था। वो तब से जेल में निरुद्ध था। जेल प्रशासन की माने तो शनिवार सुबह कैदी सत्यनारायण सिंह की तबीयत खराब हुई, जिसे उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। जेल के अधिकारियों का कहना है कि सीने में दर्द और सांस फूलने से बंदी का स्वास्थ्य खराब हुआ था। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का पता चल सकेगा।


और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال