संस्कृति उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का बिखेरा जलवा

संस्कृति उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का बिखेरा जलवा
 सुलतानपुर 09 जनवरी। शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में ‘संस्कृति उत्सव 2024-2025‘ कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के इच्छुक सभी ग्रामीण/शहरी कलाकारों, जो तहसील स्तरीय कार्यक्रम में गायन, वादन, नृत्य जैसी विभिन्न विधाओं में विजेता घोषित हुए थे, उनका जनपद स्तर पर चयन हेतु पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में संस्कृति उत्सव 2024-25 प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम तहसील सदर अन्तर्गत प्रतिभागियों का प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। तत्पश्चात समस्त तहसीलों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता करायी गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी संस्कृति उत्सव कार्यक्रम/संस्कार भारती के जिला महामंत्री चिन्तामणि शर्मा द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम का सूक्ष्म/गहन अवलोकन किया गया। निर्णायक मण्डल में रामराजी बालिका इण्टर कॉलेज की संगीताचार्य श्रीमती रोली श्रीवास्तव, संगीत विधा संयोजक संस्कार भारती श्री राम प्रकाश शर्मा, अरूण जायसवाल शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार श्याम चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया। निर्णायक मण्डल द्वारा प्रतियोगिता के मानको का अनुपालन करते हुए प्रतिभागियों का चयन किया गया। तहसील सुलतानपुर में प्रथम स्थान पल्लवी गुप्ता, द्वितीय स्थान बनवासी कल्याण आश्रम के छात्र व तृतीय स्थान अनमोल चौधरी को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- पल्लवी गुप्ता, द्वितीय स्थान- अवनीश शुक्ला व तृतीय स्थान- अतुल पाण्डेय, हर्षित यादव रहे। कार्यक्रम का समापन जिला सूचना अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी उपस्थित कलाकारों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु आभार व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी कलाकारों से अपील की कि पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें, ताकि सरकार द्वारा देश व प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को संरक्षित किया जा सके तथा छिपी प्रतिभा को उभारा जा सके। 
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال