रेत तस्कर कर रहे बड़ोसा नदी का सीना छलनी, झुकेगा नहीं साला की तर्ज पर चल रेत तस्करी
केएमबी श्रावण कामङे
सूर्यास्त के पश्चात्रेत माफिया से जुड़े लोग हो जाते है सक्रीय
बिछुआ। विकासखंड बिछुआ के ग्रामीण क्षेत्र से रेत की भारी मात्रा में तस्करी, की जा रही है। सूर्यास्त के पश्चात रेत माफिया से जुड़े लोग सक्रिय हो जाते हैं व जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली लेकर नदी पर पहुंच जाते हैं, और अवैध उत्खनन का कार्य शुरू हो जाता है। क्षेत्र के नदी नालों से लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन हो रहा है। देवी, बडोसा, गुलसी, आदि जगह के नदी नालो से निकाली जा रही अवैध रूप से रेत जिसकी तस्करी ब्लॉक मुख्यलय तक हो रही है।
*एक रॉयल्टी पर करते हैं कई ट्रिप*
आप को यह बता दे की तस्कर द्वार एक रॉयल्टी पर दो तीन ट्राली रेत परिवहन किया जाता है तस्कर को तस्करी लाभ ऐसे मिलता है कि जिस गाव की नदी वह रेत निकालता है वहा से लगभग दस किलोमीटर दूरी पर रेत खदान है एक बार रॉयल्टी पटाकर वह रेत लाता है फिर वह देवी बडोसा की नदी रेत निकालता है और परिवहन करता। ग्रामीण के द्वार कई बार रेत तस्कर की शिकायत पुलिस प्रशासन की गई। लेकिन रेत माफिया से सांठगांठ के चलते प्रशासन कार्रवाई से बचे रहते है या कार्रवाई के नाम पर दो तीन वाहनों को पकड़कर महज खानापूर्ति कर रही है। रेत की तस्करी की शिकायत जिला कलेक्टर एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों, खनिज विभाग के अधिकारियों के अलावा पुलिस विभाग से ग्रामीण कई बार करते आ रहे हैं लेकिन अब तक बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है जिससे तस्करी में लिप्त लोगों के हौसले बुलंद हैं।
जबकि रेत बेरियर और फारेस्ट नाका होने के बाद भी कैसे ट्रैक्टर निकलते हैं जिससे संबंधित अधिकारियों पर संदेह का विषय बना हुआ है
अब देखना है कि खनिज विभाग ओर संबंधित विभाग अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं
Tags
अपराध समाचार